आज हम बात करेंगे BHIM App के बारे में BHIM का पूरा नाम 'भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी ( Bharat Interface For Money )' है. भीम ( BHIM ) एप्प UPI ( Unified Payment Interface ) पर काम करेगा. UPI एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप अपने फ़ोन से दो बैंक अकाउंट के बिच पैसे भेज या पा सकते हैं. इस एप्प के माध्यम से लोग Paytm तथा Freecharge की तरह डिजिटल तरीके से पैसे का आदानप्रदान कर सकते हैं.
- इस एप्प कि सबसे खास बात ये है कि ये बिना इन्टरनेट के भी काम करेगा तथा पैसे का आदान प्रदान करने के लिए बार बार Account Number तथा IFSC कोड जैसे लम्बी डिटेल्स को डालने की जरुरत नहीं होगी.
भीम ( BHIM ) में आपको सिर्फ एक बार अपने बैंक अकाउंट को रजिस्टर करना है और एक UPI कोड Generate करना है और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर हीं पैसे के आदानप्रदान के लिए काफी होगा.
इंटरनेट से कनेक्टेड न रहने की स्थिति में आप इसका ऑफलाइन उपयोग भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने मोबाइल से डायल करना होगा *99# . इस नंबर के बारे में और विस्तृत पोस्ट आप निचे क्लिक कर के पढ़ सकते हैं.
BHIM App भुगतान करने के लिए आपको कोई Charge नहीं भरना पड़ता. हालांकि Bank अपने UPI या IFSC Transfer Fees के charges ले सकता है यह charges सरकार के नियत्रंण से बाहर होता है.ज्यादा जानकारी आप अपने Bank से हासिल कर सकते हैं.
गारगोटी © 2018
Best viewed in IE 10+, Firefox 20+, Chrome , Safari5+, Opera12+
:::| powered by AMP-SOFT IT SOLUTIONS PVT.LTD. |:::